Phonepe Personal Loan Kaise Le: घर बैठे PhonePe से पर्सनल लोन लें जाने पूरी प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

Phonepe Personal Loan Kaise Le :- यदि आप एक phonepe यूजर हैं और आप इसके माध्यम से लोन लेना चाहते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि phonepe ऐप भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। आजकल जब भी हमें पैसों की जरूरत होती है तो हम या तो किसी दोस्त या रिश्तेदार से उधार लेते हैं या फिर बैंक से लोन लेते हैं, जिसमें काफी समय लग जाता है।

इसके अलावा अगर आप PhonePe एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इससे काफी फायदा मिल सकता है और आपका काफी समय भी बच सकता है, जो कि बहुत ही कम समय में और काफी कम ब्याज दर पर मिल जाता है। तो इस आर्टिकल में हम आपको Phonepe Personal Loan Kaise Le से सबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप लेख के अंत तक बने रहें।

फोन पे पर्सनल लोन की जानकारी | Phonepe Personal Loan Kaise Le details

आर्टिकल का नाम Phonepe Personal Loan Kaise Le
ऋण दाताPhonePe मोबाइल ऐप
वर्ष2024
लोन का उद्देश्यकम समय में आसानी से घर बैठे लोन की सुविधा प्रदान करना।  
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ब्याज दर12.99% से शुरू
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cms.phonepe.com/en/myhelp/
हेल्पलाइन नंबर080-68727374 / 022-68727374

PhonePe Personal Loan क्या हैं?

PhonePe एक डिजिटल पेमेंट और फाइनेंस ऐप है जो भारतीय यूजर्स को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग और फाइनेंस सुविधाएँ प्रदान करता है। पर्सनल लोन सुविधा के तहत, PhonePe ने कई बैंकों और NBFCs के साथ साझेदारी की है, जिससे यूजर्स को आसानी से लोन उपलब्ध कराया जा सके। पर्सनल लोन को आप अपने किसी भी निजी खर्च के लिए ले सकते हैं। इसका लाभ यह है कि इसे बिना किसी गारंटर के प्राप्त किया जा सकता है।

PhonePe Personal Loan का लाभ

० फोन पे से लोन लेने के कई सारे फायदे हैं जैसे की इसमें लोन प्राप्त करने का आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
० इसके अलावा अप्रूवल मिलने के बाद अमाउंट को आपके बैंक अकाउंट में ऐड कर दिया जाता है।
० इसमें आपको अन्य ऐप से कम ब्याज दर बहुत ही काम होता है।
० साथ ही आप लोन को कई तरीके से आसानी से चुका सकते हैं।
० यह लोन पूरी तरह से सुरक्षित होता है। और इसमें ऑफर के समय छूट भी प्राप्त होता है।

PhonePe Personal Loan की विशेषताएँ

० तेज और आसान प्रक्रिया:- PhonePe पर्सनल लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल और त्वरित है। कुछ मिनटों में आप आवेदन कर सकते हैं और अप्रूवल भी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

० कम इंटरेस्ट रेट:- PhonePe अपने यूजर्स को बैंक और NBFCs के मुकाबले तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दर पर लोन देता है।

० आसान रीपेमेंट ऑप्शन्स:- PhonePe आपको EMI की सुविधा प्रदान करता है ताकि आप लोन को आसानी से किस्तों में चुका सकें।

० कोई गारंटी नहीं:- यह लोन बिना किसी गारंटी के प्रदान किया जाता है, जिससे आपको किसी प्रकार की संपत्ति या गारंटर की आवश्यकता नहीं होती।

० डिजिटल प्रक्रिया:- पूरे प्रोसेस को डिजिटल रूप से किया जाता है जिससे समय की बचत होती है और यह सुरक्षित भी रहता है।

PhonePe Personal Loan के जरूरी पात्रता

PhonePe से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास जरूरी पात्रता ( Required Eligibility ) होने चाहिए, इस प्रकार हैं–

० फोनपे से पर्सनल लोन केवल भारतीय नागरिकों को दिया जाता है।

० आवेदन करने वाले की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।

० आवेदक का आधार उसके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

० आवेदक का CIBIL SCORE 700 से ज्यादा होना चाहिए।

० आवेदक के महीने की सैलरी कम से कम ₹25000 होनी चाहिए।

PhonePe Personal Loan के जरूरी दस्तावेज

PhonePe से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज (Required Docuements) होने चाहिए, इस प्रकार हैं–

० आधार कार्ड
० पैन कार्ड
० बैंक अकाउंट
० बैंक स्टेटमेंट
० सैलरी स्लिप
० आधार लिंक मोबाइल नंबर
० एक सेल्फी आदि।

Phonepe Personal Loan Kaise Le जानें विस्तार से

० फोनपे से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से मोबाइल पर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा।

० इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा।

० अब आपको अपना बैंक खाता, यूपीआई आईडी से लिंक कर लेना होगा।

० इसके बाद आपको होम पेज पर कुछ थर्ड पार्टी कंपनी के नाम आएंगे जैसे Kredit bee, Buddy Loan, Home Credit आदि।

० अब आपको इनमे से जिस भी कंपनी से आप लोन लेना चाहते हैं, उसे आपको सेलेक्ट करना होगा।

० इसके बाद उस कंपनी का एप्लीकेशन आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

० अब आपको उसे एप्लीकेशन में अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा।

० इसके बाद आप आवेदन पूरा कर लेते हैं और लोन कंपनी इसे मंजूरी दे देता है, तो आपके बैंक खाते में लोन का पैसा जमा होने में 48 घंटे तक का समय लग सकता है।

Phonepe Personal Loan की ब्याज दरें (Interest Rates)

PhonePe के जरिए पर्सनल लोन की ब्याज दरें लोन की राशि, आपकी क्रेडिट प्रोफाइल और अवधि के आधार पर निर्धारित होती हैं। आमतौर पर, PhonePe की ब्याज दर 10% से 18% प्रति वर्ष के बीच होती है।

Phonepe Personal Loan लोन चुकाने के तरीके (Repayment Options)

PhonePe आपको EMI में लोन चुकाने का विकल्प देता है। आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग करके EMI का भुगतान कर सकते हैं:-
० ऑटो-डेबिट:- आप अपने बैंक अकाउंट में ऑटो-डेबिट का विकल्प सेट कर सकते हैं।
० PhonePe बैलेंस:- यदि आपके PhonePe वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस है, तो आप इसे भी EMI के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
० UPI के माध्यम से :- PhonePe के UPI विकल्प के माध्यम से भी EMI का भुगतान किया जा सकता है।

Note: – फ़ोनपे द्वारा हमें किसी भी प्रकार से लोन उपलब्ध नहीं करवाया जाता हैं। यह ऐप हमें केवल लेंडर उपलब्ध करवाती हैं। अतः किसी भी लेंडर ऐप से किसी भी प्रकार का ऋण लेने से पहले उस मोबाइल ऐप या वेबसाइट की सत्यता की जाँच अवश्य कर लें। आजकल इंटरनेट पर कई फर्जी लोन ऐप मोजूद हैं जो लोन देने की जगह आपके बैंक खाते को साफ़ कर सकती हैं। अतः सावधान रहे सतर्क रहे और गवर्नमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त ऐप्स से ही ऋण के लिये आवेदन करें।

More Govt Yojana UpdatesClick Here

Leave a Comment