Google Pay Se Loan Kaise Le: गूगल पे से पाए घर 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन, जाने संपूर्ण जानकारी

Google Pay Se Loan Kaise Le: यदि आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है और आप पर्सनल लोन लेने के लिए सोच रहे हैं, तो आप गूगल पे से लोन ले सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Google Pay Se Loan Kaise Le के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यदि आप भी गूगल पे से लोन लेना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि इसमें लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करते हैं? तो आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। उसके बाद आप गूगल पे से अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन 5 से 10 मिनट में अपने बैंक खाते में ले सकते हैं।

गूगल पे से लोन की जानकारी | Google Pay Se Loan Kaise Le details

आर्टिकल का नामGoogle Pay Se Loan Kaise Le
ऐप्स का नामGoogle Pay
अधिकतम लोन राशि2,00,000 रुपए (दो लाख)
न्यूनतम लोन अमाउंट10,000 रुपये
लोन इंटरेस्ट रेट11-30% तक सालाना ब्याज दर
आवेदक की आयु22-60 वर्ष तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
गूगल पे लोन सम्पर्क नंबर1800-419-0157 (इंडिया के लिए)

Google Pay Se Loan क्या हैं?

गूगल पे, डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म है। इसकी मदद से आप सीधे अपने बैंक खाते से जुड़ सकते हैं और कई प्रकार के भुगतान कर सकते हैं, जैसे – मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, UPI पेमेंट, आदि। गूगल पे का उपयोग करने के लिए केवल एक बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।

गूगल पे ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए ‘लोन’ की सुविधा शुरू की है। इसका उद्देश्य उन लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में पैसों की आवश्यकता होती है। गूगल पे का लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान और त्वरित है।

Google Pay Se Loan के फायदे

० गूगल से लोन लेने के लिए मोबाइल की मदद से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

० इसके अलावा गूगल पे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन दिलाता है।

० गूगल पे से प्राप्त लोन का इस्तेमाल किसी भी कार्य के लिए कर सकते है।

० गूगल पे की मदद से 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

० इसके बाद डॉक्यूमेंट जमा और केवाईसी करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है।

Google Pay Se Loan की विशेषताएं

० त्वरित प्रोसेसिंग – गूगल पे में लोन प्रोसेसिंग बहुत तेजी से होती है।

० कम ब्याज दर – गूगल पे पार्टनर बैंक या लोन प्रदाता से कम ब्याज दर पर लोन देती है।

० लोन राशि – गूगल पे पर लोन राशि आपकी आवश्यकताओं के अनुसार होती है। छोटे से लेकर बड़े खर्चों के लिए लोन लिया जा सकता है।

० फ्लेक्सिबल भुगतान विकल्प – गूगल पे पर आपको अपनी सुविधा के अनुसार EMI का विकल्प चुन सकते हैं।

० आसान पात्रता – गूगल पे में आपको पात्रता शर्तें सरल होती हैं, जिससे अधिकतर लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Google Pay Se Loan के जरूरी पात्रता

गूगल पे से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास जरूरी पात्रता ( Required Eligibility ) होने चाहिए, इस प्रकार हैं–

० गूगल पे पर्सनल लोन लेने के लिए आपका भारत का मूल नागरिक होना आवश्यक है।
० गूगल पे पर्सनल लोन लेने के लिए आपका गूगल पे का उपयोग करना जरूरी है।
० गूगल पे लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
० गूगल पे से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
० गूगल पे पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास एक खुद का बैंक खाता होना चाहिए।

Google Pay Se Loan के जरूरी दस्तावेज

गूगल पे से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास जरूरी पात्रता ( Required Decoments ) होने चाहिए, इस प्रकार हैं–

० आधार कार्ड
० पैन कार्ड
० पासपोर्ट साइज फोटो
० पिछले 6 महीनो की बैंक खाते की स्टेटमेंट
० मोबाइल नंबर
० ई मेल आईडी आदि।

Google Pay Se Loan Kaise Le जानें विस्तार से

० सबसे पहले अपने मोबाइल में GooglePay एप्लीकेशन को ओपन करें।

० इसके बाद GooglePay Personal Loan के विकल्प का चयन करें।

० अब आपको Start Your Loan Application पर दबाएँ।

० इसके बाद आपके सामने पर्सनल लोन लेने के लिए डिजिटल आवेदन पत्र खुल जाएगा।

० अब आपको आवेदन पत्र में अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।

० इसके बाद आप जितने रुपए का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं वह राशि दर्ज करें।

० आप गूगल पे से अधिकतम 2 लाख रुपए का व्यक्तिगत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

० इसके बाद आगे की प्रक्रिया में आप कितने समय के लिए ऋण लेना चाहते हैं उसका चयन करें।

० यहाँ आप अधिकतम 3 वर्ष मतलब 36 महीने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।

० अब अंत में अपने दस्तावेज स्कैन करे तथा अपलोड कर दे।

Google Pay Se Loan से लोन लेते समय ध्यान देने योग्य बातें

० ब्याज दर की जांच करें: – आपको हमेशा लोन लेने से पहले ब्याज दर की जाँच करें।
० शर्तें और नियम पढ़ें:- सबसे पहले आप सभी नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़ें और समझें।
० अपनी आवश्यकताओं का आकलन करें:- आप अपनी केवल जरूरत के अनुसार ही लोन लें।
० EMI चुकाने का प्लान बनाएं:- सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आप समय पर EMI चुका सकते हैं, जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

Note: गूगल पे कंपनी खुद कोई भी यूजर को डायरेक्ट लोन प्रोवाइड नहीं करते हैं बल्कि गूगल पर एप्लीकेशन के अंदर ऐसे बहुत सारे आरबीआई अप्रूव्ड एनबीएफसी (RBI Approved NBFC) कंपनी लोन प्रोवाइड करने के लिए खुद को लिस्ट करके रखे हैं। तो कोई भी यूजर गूगल पे एप्लीकेशन के अंदर जाकर उन सारे कंपनी में से लोन ले सकते हैं।

More Govt Yojana UpdatesClick Here

Leave a Comment